Last Updated: Monday, November 28, 2011, 03:18
काहिरा : फरवरी में हुस्नी मुबारक को अपदस्थ करने के बाद मिस्र में सोमवार को पहले संसदीय चुनाव के लिए मतदान हो रहा है।
संसद के 498 सदस्यीय निचले सदन के चुनाव के लिए मिस्र के 27 प्रांतों में तीन अलग-अलग दौर में मतदान होगा। यह एक लंबी प्रक्रिया है जिसकी आलोचना की गयी है। प्रत्येक दौर का चुनाव एक दौर के एक सप्ताह पूरा होने के बाद होगा। आज और कल मुख्य शहर काहिरा, एलेक्जांद्रिया सहित फयुम, लुक्ओर, पोर्ट सैड, डमिएटा, कफर अल-शेख और रेड सी प्रांतों में मतदान होगा। अगले चरण का मतदान पांच दिसंबर को होगा।
दूसरे चरण में 14 दिसंबर को गीजा, बेनी सुइफी, मेनुफिया, शरक्यिा, बेहैरा, स्वेज, इस्लामिया, सोहाग और अश्वान में मतदान होगा जबकि निर्णायक मतदान 21 दिसंबर को होगा।
तीसरे और अंतिम चरण का मतदान तीन जनवरी को मिनया, क्वालिबिया, घारबिया, दाक्वाहलिया, नार्थ सिनाई, साउथ सिनाई, न्यू वैली, माटरूह, और क्वेना में होगा। यहां पर अंतिम चरण का मतदान 10 जनवरी को होगा।
चुनाव के अंतिम नतीजे 13 जनवरी को आने की संभावना है। मतदाता इसके बाद 29 जनवरी को संसद के उच्च सदन शूरा कौंसिल के लिए मतदान में भाग लेंगे । इस सदन की केवल सलाहकार की भूमिका होती है। इसके बाद संसद राष्ट्रपति पद के चुनाव से पूव्र संविधान की रूपरेखा तैयार करेगी। राष्ट्रपति पद का चुनाव जून 2012 में होना है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 28, 2011, 08:53