मिस्र में प्रमुख शक्ति होंगे उदारवादी दल - Zee News हिंदी

मिस्र में प्रमुख शक्ति होंगे उदारवादी दल




काहिरा : मिस्र में मुबारक के बाद के युग में हो रहे ऐतिहासिक चुनावों में मुस्लिम ब्रदरहुड से जुड़े मध्यममार्गी इस्लामिक प्रमुख राजनीतिक ताकत के रूप में उभरकर सामने आएंगे हालांकि अनेक इलाकों में चरमपंथी उसे कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
‘अरब क्रांति’ के बाद ट्यूनीशिया और मोरक्को में इसके सहयोगियों के विजेता के तौर पर उभरने के बाद अब मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड की राजनीतिक शाखा ‘द फेडरेशन एंड जस्टिस पार्टी’ ने दावा किया है कि इसे लगभग 40 प्रतिशत मत मिले हैं। धर्मनिरपेक्ष उदारवादी और कट्टरपंथी इस्लामिक दल, जो इस्लाम के सलाफी मत का कठोरता से पालन करते हैं, दूसरे स्थान पर आने के लिए संघषर्रत हैं।

 

मुस्लिम ब्रदरहुड पर राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के 30 साल के शासन के दौरान मुकदमा चलाया गया था और इसे प्रतिबंधित कर दिया गया था। गौरतलब है कि मुबारक को एक विद्रोह के बाद सत्ता से हटा दिया गया था।
आधिकारिक परिणामों की हालांकि फिलहाल घोषणा नहीं की गयी है लेकिन अनधिकृत चुनावी नतीजों से जाहिर होता है कि खासतौर पर एफजेपी के अलावा इस्लामिक दलों को जबर्दस्त समर्थन मिला है।

 

अल अहरम के अनुसार, दिलचस्प बात है कि अल नूर से जुड़े अनेक कट्टर इस्लामिक उम्मीदवारों के भी शुरूआती चरण के चुनावों में जीत हासिल करने की संभावना है। अल नूर चरमपंथी सलाफी मतावलंबियों की मुख्य पार्टी है।
राजधानी काहिरा, बंदरगाह शहर अलेक्जेंड्रिया और अन्य इलाकों में सोमवार और मंगलवार को हुए संसदीय चुनावों में पार्टी को 20 प्रतिशत सीटों पर जीत हासिल हो सकती है।  (एजेंसी)

 

First Published: Thursday, December 1, 2011, 22:30

comments powered by Disqus