मिस्र में ब्रदरहुड की जीत से इजरायल आशंकित

मिस्र में ब्रदरहुड की जीत से इजरायल आशंकित

मिस्र में ब्रदरहुड की जीत से इजरायल आशंकित
यरूशलम : इजरायल के प्रधानमंत्री ने आशा जताई है कि मिस्र द्वारा एक इस्लामिक राष्ट्रपति चुनने के बाद भी दोनों देशों के बीच शांति बरकरार रहेगी। प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने आशा व्यक्त की है कि दोनों देशों के बीच वर्ष 1979 में जिस शांति समझौते पर हस्ताक्षर हुआ, वह भविष्य में भी प्रभावी रहेगा।

नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल दोनों देशों के बीच के शांति समझौते के आधार पर मिस्र की सरकार के साथ संबंध को आगे बढ़ाने की आशा करता है। यह दोनों देशों और वहां की जनता के हित में है। मिस्र में मुस्लिम ब्रदरहुड का कहना है कि वह समझौते का सम्मान करेगी लेकिन उसमें कुछ बदलावों की भी मांग करेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 25, 2012, 08:34

comments powered by Disqus