मिस्र में मुर्सी विरोधी और समर्थकों का प्रदर्शन

मिस्र में मुर्सी विरोधी और समर्थकों का प्रदर्शन

मिस्र में मुर्सी विरोधी और समर्थकों का प्रदर्शनकाहिरा : मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी विरोधियों और समर्थकों ने शुक्रवार को रमजान महीने के पहले शुक्रवार को एक दूसरे के विरोध में रैलियां निकालीं।

मुर्सी को सेना द्वारा अपदस्थ किए जाने के बाद से यह अरब राष्ट्र विभाजित नजर आ रहा है। इस सप्ताह की हिंसा में करीब 100 लोग मारे गए हैं।

जुमे की नमाज के बाद मुर्सी के समर्थक काहिरा के पूर्वी हिस्से में जमा हुए और सेना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए देश में लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित पहले राष्ट्रपति को बहाल करने की मांग की।

मुस्लिम ब्रदरहुड के समर्थकों ने कहा कि वे राष्ट्रपति कार्यालय की ओर बढ़ेंगे जहां 61 साल के मुर्सी को रखा गया है।

मुर्सी के समर्थकों की योजना आगे और रैलियां निकालने तथा प्रदर्शन करने की है ताकि अधिक से अधिक जनसमर्थन हासिल किया जा सके।

उधर, मुर्सी के विरोधियों ने भी तहरीर चौक पर रैलियां निकालने की योजना बनाई है। यहां इफ्तार की तैयारी भी की गई है।

मुर्सी को बीते तीन जुलाई को सेना ने भारी विरोध प्रदर्शनों के बाद अपदस्थ कर दिया था। उनके स्थान पर अदली मंसूर को अंतरिम राष्ट्रपति बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, July 12, 2013, 22:31

comments powered by Disqus