Last Updated: Saturday, December 8, 2012, 15:08
काहिरा : मिस्र की सबसे बड़ी उदारवादी-लोकतांत्रिक पार्टियों और आंदोलनों के गठबंधन, `नेशनल साल्वेशन फ्रंट` ने आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की बातचीत की पेशकश ठुकरा दी है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक मुर्सी ने गुरुवार को देशवासियों को सम्बोधित करते हुए सभी राजनीतिक दलों के बीच संवाद का आग्रह किया था, लेकिन विपक्ष ने कहा है कि राष्ट्रपति ने पर्याप्त रियायत की पेशकश नहीं की है।
मुर्सी के विरोधियों ने राजधानी की सड़कों पर राष्ट्रपति के अधिकारों में हुई वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन करने का फैसला किया है। मुर्सी ने 22 नवम्बर को अपने अधिकार में वृद्धि की घोषणा की थी, जिसके तहत उनके फैसले को वहां की सर्वोच्च अदालत भी चुनौती नहीं दे सकती। इस घोषणा के बाद से विपक्षी दल उनके खिलाफ रैलियां कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 8, 2012, 15:08