Last Updated: Saturday, May 5, 2012, 06:22
वाशिंगटन : अमेरिका ने हाल ही में मिस्र में हुई हिंसा पर चिंता जतायी है। इस हिंसा में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मार्क टोनर ने कहा, हम मिस्र में जारी हिंसा को लेकर बहुत चिंतित हैं।
उन्होंने शुक्रवार को कहा, हमने वहां की सरकार से इन सभी घटनाओं की विस्तृत जांच करने के लिए कहा है।
टोनर ने कहा, हम चाहते हैं कि विरोध-प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से हो। हम चाहते हैं कि सभी पार्टियों को मिस्र के भविष्य को लेकर ईमानदार राजनीतिक संवाद व परिचर्चा करें।
फरवरी, 2011 में लम्बे समय से मिस्र के शासक रहे होस्नी मुबारक के अपदस्थ होने के बाद से ही वहां हिंसा का दौर जारी है। मिस्र में 23-24 मई को ऐतिहासिक राष्ट्रपति चुनाव होना है। बुधवार को वहां रक्षा मंत्रालय के बाहर सैन्य शासन विरोधी प्रदर्शनकारियों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 170 घायल हुए।
शुक्रवार को काहिरा के अब्बासिया जिले में रक्षा मंत्रालय के बाहर हजारों प्रदर्शनकारी सैन्य पुलिस से भिड़ गए थे। घटना में 59 लोग जख्मी हुए थे।
संघर्ष के चलते सत्तारूढ़ इजिप्शियन सुप्रीम काउंसिल ऑफ आर्म्ड फोर्सेस को मंत्रालय के समीप अब्बासिया इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा। वैसे सेना का कहना है कि वह निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए व एक जुलाई को असैन्य प्रशासन को सत्ता सौंपने के लिए प्रतिबद्ध है। टोनर ने इस प्रतिबद्धता को उत्साहजनक बताया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 5, 2012, 11:52