Last Updated: Friday, July 6, 2012, 12:51

काहिरा : मिस्र के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति और मुस्लिम ब्रदरहुड के पूर्व सदस्य मोहम्मद मुर्सी का नाम अभी भी यात्रा करने से प्रतिबंधित लोगों की सूची में शामिल है जो इस्लामी गुट के एक सदस्य के नाते उन्हें देश से बाहर जाने से रोकता है।
जन क्रांति के बाद हुये मिस्र के पहले राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले 60 वर्षीय मुर्सी का नाम अब भी देश छोड़ने से प्रतिबंधित लोगों की सूची में शामिल हैं । इस जनक्रांति में राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के लंबे शासन काल का अंत हुआ था।
अल अरबिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्य होने के नाते मुर्सी का नाम अब भी मिस्र के हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर यात्रा से प्रतिबंधित लोगों की सूची में शामिल है। अखबार ने कहा कि राष्ट्रपति को यात्रा से प्रतिबंधित लोगों की सूची से अपना नाम हटवाने के लिये एक याचिका दायर करनी होगी।
पत्र के मुताबिक हालांकि उनका नाम अब भी आधिकारिक रूप से यात्रा से प्रतिबंधित लोगों की सूची में शामिल है फिर भी राष्ट्रपति होने के नाते अंतरराष्ट्रीय यात्रायें करने में उन्हें बाधा नहीं आएगी। ईरान ने मुर्सी को अगस्त महीने के अंतिम दिनों में तेहरान में होने वाली शिखर बैठक के लिए आमंत्रित किया है। मुर्सी ने इस शिखर बैठक में भाग लेने की इच्छा जताई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 6, 2012, 12:51