Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 06:27
काहिरा : बर्खास्त तानाशाह हुस्नी मुबारक के उत्तराधिकारी के चयन के लिए मिस्र का पहला राष्ट्रपति चुनाव 23 मई को होगा। बीबीसी ने चुनाव आयोग के प्रमुख फारूख सुल्तान के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति चुनाव 23 और 24 मई को दो दिन होंगे। उसके बाद अंतिम निर्णय के लिए अगला चुनाव 16 और 17 जून को होगा। विजेता की घोषणा 21 जून को की जाएगी। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि विदेशों में रह रहे मिस्रवासी 11 मई से 17 मई तक अपने मत भेज सकेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 11:57