'मुबारक को मिलनी चाहिए सजा-ए-मौत' - Zee News हिंदी

'मुबारक को मिलनी चाहिए सजा-ए-मौत'



काहिरा : मिस्र के तानाशाह हुस्नी मुबारक के खिलाफ चल रहे मुकदमे में मुख्य अभियोजक ने पिछले साल के जनउभार में प्रदर्शनकारियों की हत्या के मामले में उन्हें सजाए मौत देने की मांग की है।

 

मुख्य अभियोजक मुस्तफा सुलेमान ने सोमवार को कहा कि मुबारक ने साफ तौर पर शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जिंदा कारतूस और शूट-टू-किल नीति की मंजूरी दी थी।

 

सुलेमान ने कहा कि इसके लिए मुबारक और पांच सह आरोपितों को अधिकतम सजा मिलनी चाहिए। इनमें उनके शासनकाल में लंबे समय तक गृहमंत्री रहे हबीब अल अदली भी शामिल हैं।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 21, 2012, 00:10

comments powered by Disqus