Last Updated: Sunday, June 10, 2012, 11:13

काहिरा: मिस्र में तोरा जेल के एक अधिकारी ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को किसी भी समय दिल का दौरा पड़ सकता है। मुबारक इस जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं। यह जानकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रपट से प्राप्त हुई है।
समाचार एजेंसी एमईएनए के अनुसार, अधिकारी ने कहा कि मुबारक का स्वास्थ्य बुरी तरह बिगड़ रहा है, और उनके हृदय की धड़कन अनियमित बनी हुई है और सांस लेने में कठिनाई हो रही है। सूत्रों ने कहा कि मुबारक को चार घंटे से जीवन रक्षक यंत्र पर रखा गया है। सूत्र ने कहा कि उन्हें सेना के किसी अस्पताल में स्थानांतरित किया जा सकता है।
मुबारक पिछले सप्ताह से जेल में है। काहिरा की एक फौजदारी अदालत ने उनके खिलाफ आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उनपर उनके शासन का विरोध करने वाले प्रदर्शनकारियों की हत्या की साजिश रचने का आरोप था। अधिकारी ने कहा कि मुबारक की पत्नी और उनकी बहू जेल में उनसे मिलने आई थीं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 10, 2012, 11:13