मुर्सी की हिरासत 15 दिनों के लिए बढ़ाई गई

मुर्सी की हिरासत 15 दिनों के लिए बढ़ाई गई

काहिरा : मिस्र की एक अदालत ने काहिरा की एक जेल से कैदियों को भगाने के लिए फलस्तीनी संगठन हमास के साथ मिलकर साजिश रचने के मामले में अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की हिरासत 15 दिनों के लिए बढ़ा दी है।

बीते 3 जुलाई को मिस्र की सेना ने 62 वर्षीय मुर्सी को अपदस्थ कर दिया था। उनपर हमास के साथ रिश्ते रखने तथा 2011 की क्रांति के दौरान काहिरा की एक जेल से अपने लोगों को बाहर निकालने के लिए साजिश रचने का आरोप है। इस मामले में मुर्सी को पिछले 26 जुलाई को हिरासत में लिया गया था।

अदालत ने आज कहा कि हमास के साथ उनके रिश्तों के आरोप के मामले में जांच अभी लंबित है और ऐसी स्थिति में मुर्सी की हिरासत 15 दिनों के लिए बढ़ाई जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 13, 2013, 00:45

comments powered by Disqus