मुर्सी समर्थकों, विरोधियों में झड़प, 4 मरे

मुर्सी समर्थकों, विरोधियों में झड़प, 4 मरे

काहिरा: मिस्र में सत्ता से बेदखल कर दिए गए राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई झड़प में चार लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी सरकारी मीडिया में सामने आई है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक काहिरा में तहरीर चौक पर दोनों ही पक्षों के प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को एक दूसरे पर पत्थरबाजी की। मिस्र के एम्बुलेंस अथॉरिटी के प्रमुख मोहम्मद सुल्तान ने कहा कि तहरीर चौक पर एक व्यक्ति की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और मुर्सी समर्थकों को अमेरिकी दूतावास तक पहुंचने से रोका। सुरक्षा बलों ने दूतावास के नजदीकी इलाके में बख्तरबंद वाहन तैनात किए हैं।

काहिरा के नजदीक के प्रशासनिक इलाके कालयुबिया के सुरक्षा प्रमुख महमूद योसरी ने बताया कि यहां मुर्सी समर्थकों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिसके बाद हुई हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति झड़प के दौरान भाग रहा था और उसी क्रम में रेलगाड़ी की चपेट में आ गया। गम्भीर रूप से घायल इस व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 23, 2013, 14:16

comments powered by Disqus