Last Updated: Monday, September 16, 2013, 11:10

संयुक्त राष्ट्र : सीरिया में रासायनिक हथियारों के कथित इस्तेमाल की जांच के लिए गठित टीम ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कहा कि मून इस रिपोर्ट की जानकारी सोमवार को सुरक्षा परिषद को देंगे।
नेसिर्की ने ईमेल द्वारा जारी वक्तव्य में संवाददाताओं को बताया कि सीरिया में रासायनिक हथियारों के कथित इस्तेमाल के संदर्भ में संयुक्त राष्ट्र द्वारा कराई गई जांच की रिपोर्ट महासचिव को सौंप दी गई है।
उन्होंने कहा कि यह जांच दल के प्रमुख प्रोफेसर एके सेल्स्ट्रॉम द्वारा रविवार 15 सितंबर को महासचिव को सौंपी गई और महासचिव इसे सुरक्षा परिषद के सदस्यों को सोमवार सुबह उपलब्ध कराएंगे। नेसिर्की ने कहा कि मून सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के दौरान सुरक्षा परिषद को रिपोर्ट की जानकारी देंगे। सुरक्षा परिषद के 15 देशों को इसकी जानकारी देने के बाद मून संवाददाताओं से मुखातिब होंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि इस रिपोर्ट को संयुक्त राष्ट्र के निरस्त्रीकरण मामलों के कार्यालय की वेबसाइट `एचटीटीप://डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यून डॉट आर्ग/डिजअर्मामेंट/` पर सोमवार सुबह जारी कर दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 21 अगस्त को सीरिया के दमिश्क शहर के गहौटा इलाके में कथित रासायनिक हमले की घटना के बाद संयुक्त राष्ट्र ने अपनी जांच टीम गठित की थी, जिसे सीरिया भेजा गया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 16, 2013, 11:10