Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 11:11
अरब लीग ने सीरिया निगरानी मिशन में ‘गलतियां’ स्वीकार करने के बाद मदद के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर रुख किया है। हिंसा के चलते निराशा बढ़ने के बीच अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री जेफरी फेल्टमैन सीरियाई संकट के बारे में काहिरा में गुरुवार को अरब लीग के साथ बातचीत करेंगे।