मून ने की हैदराबाद हमलों की निंदा| Hyderabad blast

मून ने की हैदराबाद हमलों की निंदा

मून ने की हैदराबाद हमलों की निंदावाशिंगटन : हैदराबाद में हुए आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा निंदा किए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने भी इन हमलों की निंदा की है। इस आतंकी हमले में एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए हैं जबकि कई अन्य घायल हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के कार्यालय से गुरुवार को जारी बयान में कहा गया,‘भारत के हैदराबाद शहर में नागरिकों पर हुए हमलों की महासचिव कड़ी भर्त्सना करते हैं।’

बयान में कहा गया, ‘वह (महासचिव) पीड़ितों के परिवारों, भारत सरकार और भारतीय नागरिकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 09:34

comments powered by Disqus