Last Updated: Thursday, December 22, 2011, 06:28
वेराक्रूज : मैक्सिको के तीन प्रांतों में सेना और पुलिस के मादक पदार्थ विरोधी अभियान में 22 लोग मारे गए हैं। इस बीच, मैक्सिको की नौसेना ने व्यस्त बंदरगाह की सुरक्षा अपने हाथ में लेने की घोषणा की है। ये कदम देश के हिंसक ड्रग माफिया के खिलाफ मैक्सिको की सेना की अहम भूमिका को रेखांकित करता है। देश में दिसंबर 2006 में सरकार के सेना की अगुवाई में अभियान छेड़े जाने के बाद से मादक पदार्थ से जुड़ी हिंसा में 45,000 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 22, 2011, 11:58