Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 23:31
बेरूत : भीषण संघर्ष, मोर्टार और बम हमले से आज दमिश्क दहलता रहा। यह जानकारी एक निगरानी संगठन ने दी। हिंसा उपनगरों से सीरिया की राजधानी की ओर बढ़ती जा रही है। ब्रिटेन के निगरानी संगठन सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि दक्षिण कदम में कल रात एक कार बम में विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इसने कहा कि कई दूतावासों एवं सुरक्षा सेवाओं के कार्यालय वाले माजे जिले में मोर्टार हमले में तीन नागरिक मारे गए और 12 घायल हो गए। विद्रोही लड़ाकों का सरकार समर्थक फलस्तीनी बलों के साथ दक्षिणी शहर हजार अल असवाद और फलस्तीनी शरणार्थियों के शिविर यारमुक में संघर्ष हुआ जो हिंसा का नया गढ़ बन गया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 23:31