‘मोहॉक गाई’ के हेयरस्टाइल से प्रभावित हुए ओबामा

‘मोहॉक गाई’ के हेयरस्टाइल से प्रभावित हुए ओबामा

‘मोहॉक गाई’ के हेयरस्टाइल से प्रभावित हुए ओबामावाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने स्वीकार किया है कि कभी उनके दिल में ‘मोहॉक’ हेयरस्टाइल रखने की तमन्ना जगी थी और मंगल पर भेजे गए क्यूरियोसिटी रोवर के ‘मोहॉक गाई’ की लोकप्रियता के बाद एक बार फिर इसके लिए उनका मन मचल रहा है।

नासा के ‘जेट प्रोपल्सन लेबोरेटरी’ स्थित वैज्ञानिकों को ओबामा ने फोन कर कहा, पहले मैंने मोहॉक हेयर स्टाइल रखने के बारे में सोचा था लेकिन मेरी टीम ने इस बारे में मेरा समर्थन नहीं किया। गौरतलब है कि मोहॉक हेयरस्टाइल के तहत सिर के बीचों बीच खड़े बालों की आगे से पीछे तक एक पट्टी होती है और इसके दोनों ओर के बाल जड़ से काटे गए होते हैं।

सीएनएन ने ओबामा के हवाले से बताया है, और अब उन्हें (मोहॉक गाई को) शादी के प्रस्ताव मिल रहे हैं और ट्विटर पर हजारों फॉलोवर हो गये हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, मुझे लगता है कि मैं अपनी टीम के पास लौट रहा हूं और देखता हूं कि क्या मेरे इस कदम का कोई नतीजा निकलता है। दरअसल, मोहॉक गाई का असली नाम बोबाक फेरदौसी है। वह मंगल रोवर प्रक्षेपण के निदेशक हैं।

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते रोवर को मंगल ग्रह की सतह पर उतारे जाने के दौरान नासा सेंटर में अपने हेयरस्टाइल को लेकर वह रातों रात प्रसिद्ध हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 18:57

comments powered by Disqus