म्यांमार ने चुनावी प्रतिबंध हटाया - Zee News हिंदी

म्यांमार ने चुनावी प्रतिबंध हटाया

यंगून : म्यामांर के चुनाव अधिकारियों ने एक असामान्य कदम उठाते हुए लोकतंत्र समर्थक नेता आंग सांग सूकी की पार्टी के शिकायत पर सोमवार को राजनीतिक चुनाव प्रचार से प्रतिबंध हटा लिया। ‘द नेशनल लीग फॉर डेमाक्रेसी’ ने इससे पहले दिन में कहा था कि इन प्रतिबंधों से आगामी उपचुनावों के पक्षपातपूर्ण होने का खतरा है। सभी प्रतिबंधों को हटाने का म्यांमार के यूनियन इलेक्शन कमीशन का फैसला असामान्य है।

 

म्यांमार में राजनीतिक समस्या नहीं होने के बावजूद नौकरशाही की प्रतिक्रिया बहुत धीमी है। करीब आधी सदी के सैन्य शासन के बाद एक साल पहले ही नाममात्र की असैनिक सरकार ने सत्ता संभाला है। एनएलडी के प्रवक्ता न्यान विन ने कहा था कि पार्टी को चुनावी बैठकें आयोजित करने के लिए सार्वजनिक स्थानों के इस्तेमाल की अनुमति मिलने में कठिनाई आ रही है । मतदान एक अप्रैल को होने वाले हैं।

 

विन ने बताया कि यूनियन इलेक्शन कमीशन ने उन्‍हें सूचित किया है कि संगठनात्मक गतिविधियों के लिए सभी प्रतिबंधों को हटा लिया गया है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 20:14

comments powered by Disqus