Last Updated: Thursday, December 1, 2011, 16:06
सना : यमन के राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सालेह के समर्थक बलों और असंतुष्ट कबायलियों के बीच देश के दूसरे सबसे बड़े शहर ताएज में संघर्ष में 13 लोगों की मौत हो गयी जिनमें से पांच नागरिक हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि शहर के मध्य भाग में गुरुवार को हुए जबर्दस्त संघर्ष हुआ। यह इलाका सशस्त्र कबायलियों का गढ़ माना जाता है जिन्होंने सालेह के 33 वर्ष के शासन के खिलाफ आंदोलन को समर्थन देने का वायदा किया है।
सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि इस संघर्ष में यमन के पांच सैनिकों की मौत हो गयी। इसके अलावा पांच नागरिकों की मौत हो गई है जबकि 30 अन्य घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सशस्त्र कबायलियों ने शहर के पुलिस मुख्यालय के निकट स्थित सेना के एक टैंक को नष्ट कर दिया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, December 1, 2011, 22:37