Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 10:40
तुलोस (फ्रांस) : फ्रांस ने अपने दक्षिण पश्चिम इलाके में अप्रत्याशित आतंकवादी खतरे की चेतावनी दी है जबकि पुलिस ने आज एक संदिग्ध सीरियल किलर की तलाश की जिसने तुलोस में एक यहूदी स्कूल में तीन बच्चों और एक स्कूल शिक्षक की हत्या कर दी थी।
राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है जबकि पुलिस तुलोस इलाके में आठ दिनों में एक बदूंकधारी द्वारा एक ही पिस्तौल से और चोरी किए गए एक स्कूटर के जरिये गोलीबारी की इस तीसरी घटना की जांच कर रही है। फ्रांसीसी अधिकारियों ने ओजार हाटोराह स्कूल में गोलीबारी के बाद यहूदी और मुस्लिम स्कूलों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 16:10