Last Updated: Saturday, February 16, 2013, 14:10

मास्को : विवादित बयानों के लिए मशहूर रूस के सांसद व्लादिमीर जिरिनोवस्की ने कहा है कि रूस पर आसमान से ऊल्कापिंड के टुकड़े नहीं गिरे, बल्कि प्रकाश की चमक और झटके अमेरिकी हथियार परीक्षणों के परिणाम थे।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार, रूस की लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जिरिनोवस्की ने कहा, ये सब आसमान से ऊल्कापिंड गिरने के कारण नहीं हुआ, बल्कि अमेरिका द्वारा नए हथियारों के परीक्षण के कारण हुआ।
उन्होंने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव को उकसावे के बारे में चेतावनी देनी चाही थी, लेकिन उन तक पहुंच नहीं पाए। जिरिनोवस्की ने कहा कि बाहरी अंतरिक्ष के अपने कानून होते हैं। उन्होंने कहा, वहां से कुछ भी कभी नहीं गिरेगा। यदि कुछ गिरता है, तो यह धरती के लोगों की हरकत होती है। यही लोग युद्ध भड़काते हैं। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 16, 2013, 13:40