Last Updated: Monday, September 24, 2012, 22:38

संयुक्त राष्ट्र : बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन को एड्स और एचआईवी पर संयुक्त राष्ट्र संयुक्त कार्यक्रम यूएनएआईडीएस का सोमवार को नया अंतरराष्ट्रीय सद्भावना दूत नियुक्त किया गया।
यह घोषणा यूएनएआईडीएस कार्यकारी निदेशक मिशेल सिडिबे ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 67वें सत्र से इतर किया।
अपनी नई भूमिका में ऐश्वर्या बच्चों में नए एचआईवी संक्रमण को रोकने और एड्स निरोधी उपचारों तक पहुंच बढ़ाने से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने में मदद करेंगी।
ऐश्वर्या ने कहा, इस नियुक्ति को स्वीकार कर मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा, स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों, खास कर महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाना हमेशा मेरी प्राथमिकता रही है और अब मां बनने पर मैं निजी तौर पर इससे जुड़ सकती हूं।
ऐश्वर्या ने कहा कि उनकी दृढ़ समझ है कि हर बच्चा एचआईवी से मुक्त पैदा होना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 22:38