Last Updated: Sunday, October 14, 2012, 11:12
तेहरान : ईरान ने अपने यहां सरकार पर मानवाधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाने वाली संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट को `राजनीति से प्रेरित`, `पक्षपातपूर्ण` तथा `बिना कानूनी आधार` के बताया है। ईरान में मानवाधिकारों की स्थिति का आकलन करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष प्रतिवेदक अहमद शहीद ने गुरुवार को पेश अपनी रिपोर्ट में कहा था कि ईरान देश के भीतर मीडिया और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की स्वतंत्रता लगातार सीमित कर रहा है। उसने बहुत से कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उनके साथ बुरा सलूक किया है।
समाचार एजेंसी `सिन्हुआ` के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय ने रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि इसमें ईरान के प्रति पश्चिम की शत्रुता झलकती है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, अहमद शहीद की रिपोर्ट में ऐसे दावे किए गए हैं, जिन्हें ईरान ने कई बार खारिज किया है। इसके अतिरिक्त उनके दावे ईरान के शत्रुओं के विवरण पर आधारित हैं। यह अप्रमाणित रिपोर्ट है, जो देश की जमीनी हकीकत नहीं दर्शाती। (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 14, 2012, 11:12