यूएन के प्रस्तावों का असद ने दिया जवाब - Zee News हिंदी

यूएन के प्रस्तावों का असद ने दिया जवाब

दमिश्क : सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने देश में रक्तपात खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के प्रस्तावों का जवाब दे दिया है जबकि निगरानीकर्ताओं ने कहा है कि करीब 50 और लोग मारे गए हैं और सत्ता समर्थक एक समाचार पत्र ने विद्रोहियों के एक शहर पर कब्जा होने का दावा किया है।

 

इस सप्ताह दमिश्क में असद के साथ मुलाकात करने वाले संयुक्त राष्ट्र-अरब लीग के दूत कोफी अन्नान ने कहा कि उन्होंने हमले रोकने और शहरों तक मानवीय पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सीरियाई नेता को ‘ठोस’ प्रस्ताव दिए हैं। संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक, पिछले साल हजारों लोग मारे गए हैं।

 

अन्नान के प्रवक्ता ने कल बताया, ‘उनके जवाबों पर विचार किया जा रहा है।’ उन्होंने असद के जवाब के बारे में बताने से मना कर दिया। अन्नान आज जिनेवा में इस बारे में बयान जारी कर सकते हैं। कार्यकर्ताओं के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय दबाव और विदेशी हस्तक्षेप की बढ़ती मांग के बावजूद पिछले एक साल से असद सरकार विद्रोहियों के खिलाफ बर्बर कार्रवाई कर रही है और इसमें करीब 8500 लोग मारे जा चुके हैं जिसमें ज्यादातर आम नागरिक हैं। (एजेंसी)

 

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 11:13

comments powered by Disqus