Last Updated: Friday, April 12, 2013, 12:07
वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुयी है। व्हाइट हाउस के ओवल कार्यालय में कल संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून के साथ बैठक के बाद ओबामा ने इस संबंध में प्रयासों के लिये बान की प्रशंसा की।
ओबामा ने कहा, ‘‘महासचिव ने वास्तव में संयुक्त राष्ट्र में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति दिखायी है जिससे संगठन अधिक योग्य और प्रभावशाली बना है।’’ साथ ही उन्होंने कहा कि इस दिशा में अभी काफी कुछ किया जाना है और बान काफी तत्परता के साथ प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने इन प्रयासों की काफी प्रशंसा भी की।
उन्होंने कहा कि अमेरिका चाहता है कि संयुक्त राष्ट्र समेत विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठन प्रभावी तरीके से काम कर सकें। जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वह सदस्य देशों के साथ काफी प्रभावी तौर पर काम करना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 12, 2013, 12:07