Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 10:47
न्यूयॉर्क : भारत की कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 1984 के सिख दंगों की सुनवाई करने के एक अमेरिकी अदालत के न्यायाधिकार को चुनौती दी है। अमेरिका में एक सिख संगठन की याचिका पर यह सुनवाई हो रही है। अमेरिका की संघीय अदालत में बुधवार को सुनवाई के दौरान न्यायाधीश रॉबर्ट स्वीट ने कहा कि कांग्रेस ने मामले की सुनवाई करने के अदालत के अधिकार को चुनौती दी है और उसने अपने खिलाफ लगे आरोपों के बचाव में कोई प्रमाण पेश नहीं किया है।
सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने पिछले वर्ष मार्च में याचिका दायर की थी। एसएफजे के अनुसार कांग्रेस के अधिवक्ताओं ने कहा कि नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पर अदालत का सम्मन नहीं मिला है। संगठन ने आरोप लगाया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पूरे देश में सिखों के खिलाफ हुए नियोजित दंगों में कांग्रेस की भूमिका थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 16:17