Last Updated: Friday, November 30, 2012, 11:08
वाशिंगटन : अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने जॉर्जिया को चेतावनी देते हुए कहा है कि वह राजनीतिक उथल पुथल के इस युग में यूक्रेन का रास्ता नहीं अपनाए। यह संदेश जॉर्जिया के विदेश मंत्री माइया पंजीकिदजे को हिलेरी ने स्वयं दिया जब दोनों की मुलाकात यहां विदेश मंत्रालय में हुई।
नाम न बताने की शर्त पर विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने आज भी जॉर्जिया की सरकार को एक महत्वपूर्ण संदेश भेजा है, जिसमें यह कहा गया है कि वह यूक्रेन का अनुसरण नहीं करे। इससे पूर्व मीडिया की उपस्थिति में जॉर्जिया के अपने समकक्ष के साथ हिलेरी ने ने संयुक्त बातचीत में उम्मीद जताई थी कि कुछ मामलों में पारदर्शिता बनी रहेगी।
हिलेरी ने बैठक से पूर्व संवाददाताओं से कहा कि हम शक्ति के शांतिपूर्ण पारगमन के समर्थक हैं जिसे चुनाव के बाद इस नई सरकार के आने से और भी बल मिला है। हम उम्मीद करते हैं कि सब कुछ इसके अनुसार ही किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 30, 2012, 11:08