Last Updated: Thursday, February 2, 2012, 07:10
यूक्रेन: यूक्रेन में पिछले कुछ दिनों से जारी कड़ाके की ठंड के कारण करीब 43 लोगों की मौत हो गई। युक्रेन के आपातकालीन मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी बयान के अनुसार 28 लोग गलियों में मृत पाए गए, जबकि आठ की अस्पताल में और सात की घर में मौत हुई।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार युक्रेन में सप्ताहांत तापमान शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा कम था और आने वाले दिनों में इसके शून्य से 30 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है।
तापमान में गिरावट के कारण अब तक 720 से अधिक लोगों को हाइपोथर्मिया की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सरकार ने लोगों को ठंड से राहत देने के लिए देश भर में 1700 स्थानों पर प्रबंध किए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 2, 2012, 12:41