यूट्यूब पर 80 लाख ने देखी फेलिक्स की छलांग

यूट्यूब पर 80 लाख ने देखी फेलिक्स की छलांग

यूट्यूब पर 80 लाख ने देखी फेलिक्स की छलांगलंदन : अंतरिक्ष से छलांग लगाकर ध्वनि की बाधा तोड़ने वाले आस्ट्रियाई हवाई गोताखोर फेलिक्स बौमगार्टनर ने यूट्यूब पर सीधा प्रसारण देखने के रिकार्ड को तोड़ दिया है और करीब 80 लाख लोगों ने इस हैरतअंगेज कारनामे को देखने के लिये यूट्यूब की शरण ली।

बीबीसी ने गूगल यूके के हवाले से कहा कि यह वेबसाइट के इतिहास में सबसे बड़ी संख्या में लोगों ने एक साथ सीधा प्रसारण देखा।

गूगल की वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट यूट्यूब पर करीब 80 लाख लोगों ने 43 वर्षीय बौमगार्टनर के ध्वनि के रिकार्ड को तोड़ने वाले वीडियो को देखा।

इस दौरान बौमगार्टनर ने बिना पैराशूट खोले गोता लगाने का रिकार्ड तोड़ दिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 15, 2012, 21:34

comments powered by Disqus