Last Updated: Monday, November 7, 2011, 06:43
एथेंस : यूनान में जारी आर्थिक और राजनीतिक गतिरोध से बाहर निकलने के मकसद से राष्ट्रीय एकीकृत सरकार के गठन के लिए प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और राष्ट्रपति के बीच बातचीत की शुरुआत हो चुकी है। देश के सरकारी टेलीविजन ने इस बात की जानकारी दी है।
प्रधानमंत्री जॉर्ज पापैंद्रू और कंजरवेटिव नेता एंटोनिस समारस के बीच लगभग एक हफ्ते से जारी गतिरोध के बाद यह बैठक हो रही है। बैठक में इस बात पर चर्चा होगी कि वर्तमान परिस्थितियों में कैसे आगे बढ़ा जाए और यूरोपीय संगठन के सहायता पैकेज को लागू किया जाए।
पापैंद्रू ने रविवार की बैठक से पहले कहा था कि देश को आज रात ही सरकार की जरूरत है कल नहीं। उन्होंने हालांकि इस बात पर जोर दिया कि वह तब तक इस्तीफा नहीं देंगे जब तक कोई समझौता नहीं हो जाता।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 14:45