रहमान का पार्थिव शरीर बांग्लादेश लाया गया

रहमान का पार्थिव शरीर बांग्लादेश लाया गया

ढाका : बांग्लादेश के राष्ट्रपति जिल उर रहमान का पार्थिव शरीर आज ढाका लाया गया है। उनके निधन पर तीन दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है और इसी के मद्देनज़र आज राष्ट्रध्वज को आधा झुका दिया गया। गुर्दे और सांस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे रहमान का बुधवार को सिंगापुर के अस्पताल में निधन हो गया था। वह 85 वर्ष के थे।

‘बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस’ की एक विशेष उड़ान के जरिए रहमान का पार्थिव शरीर लाया गया। पार्थिव शरीर जब हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अतिविशिष्ट टर्मिनल पर पहुंचा तो वहां कार्यवाहक राष्ट्रपति अब्दुल हामिद एडवोकेट और प्रधानमंत्री शेख हसीना मौजूद थीं।

राष्ट्रीय ध्वज लगे एक सैन्य ट्रक पर ताबूत को रखा गया और फिर सीधे राष्ट्रपति महल ‘बंगभवन’ की ओर ले जाया गया। आखिरी सलाम कहने के लिए सड़कों पर बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े थे। राष्ट्रपति भवन ने घोषणा की है कि उनके पार्थिव शरीर को शहर के कब्रिस्तान में उनकी पत्नी इवी रहमान की कब्र के समीप शुक्रवार को सुपुर्दे खाक किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 19:39

comments powered by Disqus