राष्ट्रपति की दौड़ में सारकोजी को बढ़त - Zee News हिंदी

राष्ट्रपति की दौड़ में सारकोजी को बढ़त






पेरिस : फ्रांस के एक ताजा सर्वेक्षण में कंजरवेटिव राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी को मुख्य प्रतिद्वंद्वी सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार फ्रंक्वा होलांदे के साथ अगले राष्ट्रपति पद की संभावित जंग में बढत की स्थिति में दिखाया गया है।

 

अखबार जर्नल दू दिमांशे में रविवार को  प्रकाशित सर्वेक्षण में बताया गया कि सारकोजी फिर भी हारेंगे लेकिन यह होलांदे के 54 फीसदी के मुकाबले 46 फीसदी होगा। नवंबर में इस साप्ताहिक अखबार के पिछले सर्वेक्षण में यह 57 - 43 फीसदी था।
सारकोजी ने अभी अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की है लेकिन ज्यादातर राजनीतिक पंडितों का मानना है कि वह चुनाव लड़ेंगे।

 

हाल के ज्यादातर सर्वेक्षणों का कहना है कि 22 अप्रैल को पहले चरण के मतदान के बाद वह 6 मई को अंतिम चुनाव तक पंहुच जाएंगे।  (एजेंसी)

 

First Published: Sunday, January 8, 2012, 20:56

comments powered by Disqus