`रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कड़ी कार्रवाई के लायक`

`रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कड़ी कार्रवाई के लायक`

`रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कड़ी कार्रवाई के लायक`वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने टेलीफोन पर बातचीत करने के बाद कहा कि सीरिया के असद शासन द्वारा नागरिकों के खिलाफ रासायनिक हमला अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से ‘कड़ी कार्रवाई’ के लायक होगा।

इस बीच, अमेरिकी नौसैन्य बलों का सीरिया की तरफ बढ़ना जारी है क्योंकि ओबामा प्रशासन ने सीरिया में उन जगहों पर संभावित सैन्य हस्तक्षेप के विकल्पों पर विचार किया है जहां असद शासन द्वारा रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किए जाने से बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं। ओबामा ने कल शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ सिचुएशन रूम बैठक में स्थिति पर विचार करने के बाद कैमरन को फोन किया, जबकि उनके विदेश मंत्री जॉन केरी ने क्षेत्र तथा विश्व के अपने समकक्षों से संपर्क साधा।

ओबामा के साथ फोन पर 40 मिनट तक हुई बातचीत के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री के कार्यालय ने कहा कि दोनों नेताओं ने दोहराया कि रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय समुदाय की ओर से ‘कड़ी कार्रवाई’ के लायक होगा तथा दोनों ने अधिकारियों को सभी विकल्पों पर विचार करने का दायित्व सौंप दिया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, August 25, 2013, 11:19

comments powered by Disqus