`रासायनिक हथियारों के हमले वाली जगह पर सीरिया ने शुरू की गोलीबारी`

`रासायनिक हथियारों के हमले वाली जगह पर सीरिया ने शुरू की गोलीबारी`

`रासायनिक हथियारों के हमले वाली जगह पर सीरिया ने शुरू की गोलीबारी`वाशिंगटन: ओबामा प्रशासन ने आरोप लगाया है कि संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं का दल जैसे ही सीरिया में रासायनिक हमलों वाली जगह से सबूत जुटाकर लौटा तो उसके ठीक बाद असद प्रशासन ने वहां गोलीबारी शुरू कर दी ।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने संवाददाताओं को बताया कि घटनास्थल पर जा रहे संयुक्त राष्ट्र दल के कारवां पर रास्ते में हमला किया गया। अपने काम के पहले दिन टीम के वापस लौटने के बाद पड़ोस के इलाके में दोबारा गोलाबारी की गई जो इस मामले में सीरिया प्रशासन की विश्वसनीयता पर और सवाल खड़े कर देता है।

इन हथियारों के इस्तेमाल और हमले को अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन बताते हुए कार्नी ने कहा कि यह अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के हित में है कि अंतरराष्ट्रीय मानकों के उल्लंघन पर जवाब दिया जाए । जब उनसे रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल के सबूत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने रासायनिक हथियारों के भयावह नतीजे देखे हैं। यह सब हमने अपनी आंखों से देखा है। रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का सबूत नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि सबूत अमेरिकी सरकार से इतर सूत्रों, स्वतंत्र सूत्रों, अंतरराष्ट्रीय संगठनों और प्रत्यक्षदर्शियों से आ रहे हैं । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 27, 2013, 10:07

comments powered by Disqus