रिश्तों पर हुई हिलेरी-खार में चर्चा - Zee News हिंदी

रिश्तों पर हुई हिलेरी-खार में चर्चा

वाशिंगटन : अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ अमेरिका-पाक संबंधों को लेकर हाल ही में अनुमोदित नीतिगत दिशा निर्देशों और अफगानिस्तान में हुए हमलों पर विचार विमर्श किया।

 

विदेश विभाग के प्रवक्ता मार्क टोनर ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘उन्होंने  (हिलेरी और खार) संसदीय समीक्षा संपन्न होने की पृष्ठभूमि में अमेरिका-पाकिस्तान वार्ता में अगले कदम के बारे में चर्चा की। उन्होंने निश्चित रूप से अफगानिस्तान में हुए हमलों पर भी विचार विमर्श किया।’ उन्होंने संसदीय समीक्षा प्रक्रिया का मुद्दा उठाया और साथ ही पाकिस्तान के साथ संबंधों को आगे बढ़ाने की अमेरिकी इच्छा को भी रेखांकित किया। टोनर ने एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी।

 

उन्होंने कहा, ‘इस समय हमारी स्थिति को आप जानते हैं। हम मानते हैं कि पाकिस्तान के लिए यह एक लंबा और मुश्किल रास्ता रहा है। संसदीय समीक्षा पाकिस्तान के लोकतांत्रिक संस्थानों की मजबूती को दर्शाती है। इससे पता चलता है कि नागरिक सरकार ने मुद्दे पर पहल की और कई सिफारिशों के साथ सामने आए।’ टोनर ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि यह अब हमारी जिम्मेदारी है कि उनमें से कुछ सिफारिशों पर हम उनके साथ विचार विमर्श करें।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 10:43

comments powered by Disqus