Last Updated: Tuesday, December 27, 2011, 15:28
मॉस्को : प्रधानमंत्री ब्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को रूस में चल रहे विरोध प्रदर्शन का कोई खास उददेश्य होने से इनकार करते हुए संसदीय चुनाव नतीजों की समीक्षा की उनकी मांग को खारिज कर दिया। पुतिन ने कहा, उनका कोई एकताबद्ध कार्यक्रम और अपने उन उद्देश्य तक पहुंचने के स्पष्ट रास्ते नहीं हैं जो खुद में स्पष्ट नहीं हैं या ऐसे लोग भी नहीं हैं जो कुछ ठोस हासिल कर सकें। सरकारी टेलीविजन पर पुतिन का यह बयान दिखाया गया।
पुतिन ने उनके समर्थन में रैली निकालने वाले ऑल रशियन पोपुलर फ्रंट की बैठक में कहा, और फिर आपके सामने ऐसी स्थिति आती है जब लोग सभी चुनावों और जनजीवन से उपर हर चीज को अवैध और मूल्यहीन बनाने के बारे में बात करते हैं। उन्होंने रूस में अपने 12 वर्ष के दबदबे वाले कार्यकाल में फिलहाल सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहे हैं और संसदीय चुनावों में कथित धांधली को लेकर दो बड़े प्रदर्शनों के बाद उन्हें अगले साल चार मार्च को राष्ट्रपति चुनाव में उतरना है। पुतिन ने कहा, चुनाव हो चुके हैं। संसद में कार्यवाही शुरू हो चुकी है और स्पीकर चुना गया है। स्टेट ड्यूमा काम कर रही है। किसी समीक्षा की कोई बात नहीं हो सकती। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 27, 2011, 21:45