रूस में राजनीतिक शरण चाहता है एडवर्ड स्नोडेन

रूस में राजनीतिक शरण चाहता है एडवर्ड स्नोडेन

रूस में राजनीतिक शरण चाहता है एडवर्ड स्नोडेन मास्को : अमेरिकी खुफिया जानकारी लीक करने वाले एडवर्ड स्नोडेन ने रूस में राजनीतिक शरण दिये जाने का अनुरोध किया है और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि जब तक वह अमेरिकी खुफिया जानकारी को लीक करना बंद रखेंगे तब तक वह यहां पर रूक सकते हैं।

विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बीती रात स्नोडेन ने शेरमेतयेवो हवाई अड्डे पर स्थित वाणिज्यिक कार्यालय में राजनीतिक शरण दिये जाने का अनुरोध किया था जहां वह एक सप्ताह से अधिक समय से रह रहे हैं।

वाणिज्य कार्यालय के अधिकारी किम शेवचेंको ने कहा, कल रात साढ़े 10 बजे ब्रिटिश नागरिक सारा हैरीसन शेरमेतयेवो हवाई अड्डे पर वाणिज्य कार्यालय आई और शरण दिये जाने के लिये स्नोडेन का अनुरोध दाखिल किया। उधर इस अपील पर पुतिन जवाब देते नजर आये और आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जासूसी के आरोप में वांछित स्नोडेन यदि रूस में रहना चाहते हैं तो उन्हें वाशिंगटन को नुकसान पहुंचाने वाली सूचनाओं को लीक करना बंद करना होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 08:50

comments powered by Disqus