लश्कर पर कार्रवाई को पाक पर निरंतर दबाव - Zee News हिंदी

लश्कर पर कार्रवाई को पाक पर निरंतर दबाव

 

वाशिंगटन : अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि अमेरिका पाकिस्तान से लगातार कह रहा है कि वह वर्ष 2008 में मुंबई में आतंकी हमला करने वाले आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ कार्रवाई करे। हिलेरी ने हालांकि इसे पाकिस्तान पर अमेरिकी एजेंडा में शामिल करने को लेकर प्रतिबद्ध होने को तैयार नहीं थीं, जैसा कि कांग्रेस की समिति ने मांग की।

 

उन्होंने कहा कि अमेरिका मुंबई आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा शुरू करने में असफल रहने को लेकर पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाना जारी रखेगा लेकिन इस कदम को सहायता से जोड़ने पर विचार की आवश्यता है।

 

उन्होंने कल शाम अफगानिस्तान और पाकिस्तान पर कांग्रेस के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं फिलहाल यह रास्ता अपनाने को लेकर प्रतिबद्धता जताने को तैयार नहीं हूं क्योंकि मेरा मानना है कि यह जरूरी है कि इससे जुड़े मुद्दों पर विचार किया जाए।

 

हिलेरी ने कहा कि हम जब भी पाकिस्तानियों से मिलते हैं, हम पर उन पर लश्कर-ए-तैयबा को लेकर उनकी असफलताओं पर दबाव डालते हैं। हम उन्हें मुंबई हमले मुकदमे मामले में सभी जरुरतों को पूरा करने के लिए कहते हैं और हम ऐसा भविष्य में भी करते रहेंगे।

 

अफगानिस्तान में समावेशी शांति प्रक्रिया को अमेरिका का मजबूत समर्थन दोहराते हुए विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि ओबामा प्रशासन ने विद्रोहियों के साथ शर्तों में कोई बदलाव नहीं किया है और आतंकियों को हिंसा अवश्य छोड़ देश के संविधान का पालन करना चाहिए।

(एजेंसी)

First Published: Friday, October 28, 2011, 19:17

comments powered by Disqus