Last Updated: Thursday, July 12, 2012, 12:52
लाहौर : हथियारों से लैस आतंकवादियों के समूह ने एक इमारत में घुसकर नौ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। अधिकारियों ने कहा कि घनी आबादी वाले इचरा के पास आज सुबह हुए हमले में आठ अन्य पुलिसकर्मी घायल भी हुए। ये पुलिसकर्मी खबर पख्तूनख्वा प्रांत के जेल विभाग से ताल्लुक रखते हैं और वे लाहौर में प्रशिक्षण के लिए आए थे।
पंजाब पुलिस प्रमुख हाजी हबीब उर रहमान ने घटनास्थल का दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि हमले में नौ पुलिसकर्मियों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि खबर पख्तूनख्वा के कम से कम 30 पुलिसकर्मियों ने एक निजी इमारत किराये पर ली थी और इस इमारत पर करीब 10 आतंकवादियों के एक समूह ने हमला किया।
रहमान ने कहा कि हमलावरों ने इमारत के प्रवेश द्वार पर तैनात एक पुलिसकर्मी की हत्या की और फिर अंदर घुसकर तीन मंजिलों पर सोते पुलिसकर्मियों पर हमला किया। हमलावरों के पास पिस्तौल, ग्रेनेड सहित कई अत्याधुनिक हथियार थे।
अधिकारियों ने कहा कि उन बमों को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है जो नहीं फटे। टीवी फुटेज में पुलिसकर्मियों को रोते बिलखते दिखाया गया और बचाव दल के सदस्यों ने इमारत से मृतकों के शव निकाले। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 12, 2012, 12:52