लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने देगी पीपीपी : गिलानी

लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने देगी पीपीपी : गिलानी

लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने देगी पीपीपी : गिलानीइस्लामाबद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने रविवार को कहा कि देश में लोकतंत्र को कमजोर करने का षडयंत्र रचा जा रहा है लेकिन पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ऐसा होने नहीं देगी।

समाचार चैनल जियो न्यूज के मुताबिक गिलानी ने खबर पख्तूनख्वा प्रांत के मरदान शहर में एक रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुछ तत्वों ने सीनेट के चुनाव और पांचवें बजट में बाधा पहुंचाने का षडयंत्र रचा था।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 में जब से पीपीपी सत्ता में आई है तब से पीपीपी विरोधी गतिविधियां आरम्भ हो गई और पार्टी को आम चुनाव में हराने के प्रयास हुए हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में इन तत्वों के आगे झुकते हुए लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 17, 2012, 20:50

comments powered by Disqus