विदेशी जीवन साथी को ब्रिटेन में लाना हुआ मुश्किल

विदेशी जीवन साथी को ब्रिटेन में लाना हुआ मुश्किल

लंदन : भारतीय उप-महाद्वीप सहित अन्य देशों में अपने जीवन साथी की तलाश करने वाले ब्रिटिश या प्रवासी लोगों के लिए बुरी खबर है। ब्रिटेन की सरकार ने रविवार को घोषणा की कि यूरोपीय देशों को छोड़कर भारतीय उप महाद्वीप सहित अन्य देशों के वही ब्रिटिश नागरिक या प्रवासी अपने जीवन साथी को देश में ला सकते हैं जिनकी वाषिर्क आय कम से कम 16 लाख रूपये हो।

यह नया प्रतिबंध डेविड कैमरन सरकार द्वारा यूरोपीय संघ के बाहर से देश में आने वाले लोगों पर रोक लगाने के प्रयासों के तहत है।

गैर यूरोपीय संघ देशों में रहने वाले जीवन साथियों पर रोक लगाने का एक मकसद यह भी है कि फर्जी शादियों और पारिवारिक वीजा पर लगाम कसी जा सके।

गृह मंत्री थेरेसा मे ने कहा कि बाकी आव्रजन प्रणाली की तरह पारिवारिक वीजा का भी वषरें से नियमन नहीं हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 10, 2012, 21:19

comments powered by Disqus