विद्रोहियों का दमिश्क के समीप सैन्य भंडार पर कब्जा

विद्रोहियों का दमिश्क के समीप सैन्य भंडार पर कब्जा

बेरूत : राष्ट्रपति बशर अल असद प्रशासन के खिलाफ लड़ रहे विद्रोहियों ने शनिवार तड़के दमिश्क के निकट कालामन इलाके में एक आयुध केंद्र पर कब्जा कर लिया।

‘सीरियन ऑब्जरवेटरी फार ह्यूमन राइट्स’ ने कहा है कि जिहादी अल नुसरा फ्रंट सहित कई गुटों ने टैंक रोधी हथियारों और रॉकेटों के भंडार पर कब्जा कर लिया।

ब्रिटेन स्थित संस्था ने कहा, ‘लिवा अल इस्लाम, अल नुसरा फ्रंट, अल तौहीद बटालियन, मघावीर (बागी कमांडो बल) और कालामन मार्टर्स बटालियन ने कलान क्षेत्र में कलदुन गांव के निकट आयुध डिपो पर कब्जा कर लिया।’ संस्था के मुताबिक शुक्रवार से शनिवार तक चले संघर्ष में टैंक रोधी हथियार और कई अन्य हथियारों पर कब्जा कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 3, 2013, 16:54

comments powered by Disqus