वियतनाम के दावे वाले द्वीप की ओर चीनी पोत रवाना

वियतनाम के दावे वाले द्वीप की ओर चीनी पोत रवाना

वियतनाम के दावे वाले द्वीप की ओर चीनी पोत रवाना बीजिंग : दक्षिणी चीन सागर में कुछ इलाकों को लेकर पड़ोसी देशों के साथ विवाद के कारण उपजे तनाव के बीच चीन ने उस द्वीप की ओर मंगलवार को चार निगरानी पोत भेजे हैं जिस पर वियतनाम अपना दावा करता है।

अधिकारियों का कहना है कि ये पोत विवादास्पद इलाके के मध्य में स्थित नानशा द्वीप तक पहुंच गए हैं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक चीन ने चीनी, अंग्रेजी और वियतनामी भाषा में बयान जारी कर जिशा और नानशा द्वीपों पर अपनी संप्रभुता जताई है। इन दोनों द्वीपों पर वियतनाम भी अपना दावा करता है।

चीन की ओर से निगरानी पोतों को भेजने का कदम उस वक्त उठाया गया है जब वियतनाम की संसद ने एक कानून पारित कर कहा कि ये द्वीप उसके विशेष आर्थिक क्षेत्र में आते हैं।

इस कानून के पारित होने के तत्काल बाद चीन की सरकार ने बीजिंग में वियतनाम के राजदूत को तलब करके कड़ा विरोध जताया था।

वियतनाम ने इस विवादास्पद इलाके में निगरानी के लिए रूस निर्मित सुखोई-27 विमानों को निगरानी के लिए भेजा था। चीन का फिलीपीन के साथ भी इसी तरह का विवाद चल रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 18:25

comments powered by Disqus