विश्व जनसंख्या सात अरब छूने के करीब - Zee News हिंदी

विश्व जनसंख्या सात अरब छूने के करीब



संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि अगले पांच दिन में दुनिया की आबादी सात अरब हो जाएगी और इस वैश्विक संस्था ने विश्व समुदाय से अनुरोध किया कि इस मौके का इस्तेमाल वे अपने युवाओं के शिक्षा और स्वास्थ्य पर निवेश और सुविधाओं को बढ़ाने पर करें।

 

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन क्रियाकलापों पर अब फैसला लिया जाएगा, उनसे यह निर्धारित होगा कि भविष्य स्वस्थ, सतत और समृद्ध होगा या असमानताओं, पर्यावरणीय क्षरण और आर्थिक नुकसान से भरा होगा।

 

संयुक्त राष्ट्र के जनसंख्या फंड के कार्यकारी निदेशक बाबाटूंडे ओसोटिमहिन ने कहा कि विश्व समुदाय को भविष्य के आर्थिक विकास का पूरा लाभ उठाने के लिए इस अवसर का इस्तेमाल यह तय करने के लिए करना होगा कि वे स्वास्थ्य और अपने युवाओं की शिक्षा के लिए निवेश करें या विषमता से भरे दया के पात्र देश बने रहे, जिसमें विकासशील देशों के करोड़ों लोग बिना मूलभूत सुविधाओं के अपना गुजर बसर कर रहे हैं।

 

उन्होंने कहा कि योजनाबद्ध तरीके से और सही निवेश उन्हें सशक्त बनाएगा, जो न केवल स्वयं उनके लिए अच्छा है बल्कि विश्व के सात अरब लोगों के लिए भी फायदेमंद है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, October 27, 2011, 14:37

comments powered by Disqus