Last Updated: Tuesday, July 31, 2012, 16:41
वाशिंगटन : अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने भारत, चीन और पाकिस्तान समेत विभिन्न देशों के नेताओं से कहा है कि धार्मिक अल्पसंख्यकों सहित सभी के अधिकारों के लिये उठ खड़े हो ।
हिलेरी ने कहा, समुदाय के हरेक व्यक्ति और संप्रदाय के अधिकारों के लिये आपको उठ खड़े होने की जरूरत है। मिस्र में या पाकिस्तान या इंडोनेशिया या चीन या भारत या कहीं भी नेताओं को उठ खड़े होकर सामने आने की जरूरत है और उसके बाद इस पर कार्रवाई करने की ।
वाशिंगटन स्थित प्रतिष्ठित थिंक टैंक कार्नेजी इंडोमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस में हिलेरी ने कहा, ‘‘जब मैं यह सोचती हूं कि पूरे विश्व में कई अल्पसंख्यक (धार्मिक अल्पसंख्यक) कितना डरे हुये हैं, मेरा विश्वास है कि सरकार को बड़ी भूमिका निभानी होगी और जितनी अहमियत उन्होंने दी है, उससे ज्यादा देने की जरूरत है ।
उन्होंने कहा, मैं समझती हूं कि कई सरकारें-विशेषकर तेजी से बदलते ये समाज जहां इस समय बहुत कुछ चल रहा है- यह मानती हैं कि धार्मिक स्वतंत्रता ऐसी चीज है जो सब कुछ कर लेने के बाद आती है । यह उनके लिये प्राथमिकता का मामला नहीं है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 31, 2012, 16:41