संयुक्त राष्ट्र में मलाला ने कहा-शिक्षा ही एक मात्र समाधान| Malala

संयुक्त राष्ट्र में मलाला ने कहा-शिक्षा ही एक मात्र समाधान

संयुक्त राष्ट्र में मलाला ने कहा-शिक्षा ही एक मात्र समाधानज़ी मीडिया ब्यूरो

संयुक्त राष्ट्र : पाकिस्तान में अक्टूबर 2012 को तालिबान की गोलियों का शिकार हुई मलाला यूसुफजई ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया। इस मौके पर मलाला ने अपने जल्द ठीक होने के लिए की गई प्रार्थना के वास्ते दुनिया भर से जुटे युवा नेताओं को धन्यवाद दिया।

मलाला ने पाकिस्तान एवं ब्रिटेन के सभी डॉक्टरों एवं नर्सों को भी धन्यवाद दिया जिन्होंने उनका इलाज किया।

सभा में जुटी भारी भीड़ को संबोधित करते हुए मलाला ने कहा कि आज केवल उनका जन्मदिन ही नहीं है बल्कि आज का दिन उन सभी लड़कों एवं लड़कियों का है जिन्होंने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई है।

मलाला ने कहा कि आतंकियों ने हजारों लोगों को जान से मारा और घायल किया है और वह घायल लोगों में से एक हैं। मलाला ने कहा कि उन्होंने उन लोगों की लड़ाई लड़ी, जिनकी आवाज नहीं सुनी गई। मलाला ने कहा कि ऐसे लोगों को शिक्षित करने की जरूरत है।

तालिबान पर बरसते हुए मलाला ने कहा, ‘नौ अक्टूबर 2012 को तालिबान ने मुझे गोली मारी। उन्होंने सोचा कि गोलियों से वे मुझे चुप करा देंगे लेकिन वे नाकाम हुए...उस चुप्पी से हजारों आवाजें उठीं।’ मलाला ने कहा कि उस हमले ने उनकी ‘कमजोरी, नाकामी और नाउम्मीदी’ को खत्म कर दिया। इस हमले ने उनमें ‘ताकत और नई उम्मीद’ पैदा की।

मलाला ने कहा कि शिक्षा की ताकत और महिलाओं की शक्ति से आतंकवादी भयभीत हैं। उन्होंने कहा, ‘यही कारण है कि वे महिलाओं को निशाना बना और स्कूलों को तबाह कर रहे हैं।’

मलाला ने अपना भाषण समाप्त करते हुए कहा, ‘शिक्षा ही एक मात्र समाधान है, शिक्षा पहले।’


First Published: Friday, July 12, 2013, 21:40

comments powered by Disqus