Last Updated: Sunday, March 17, 2013, 16:16

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ ने कहा है कि देश की एक निर्वाचित सरकार की ओर से सत्ता का हस्तांतरण करना लोकतांत्रिक ताकतों की जीत है।
पीपीपी के नेतृत्व वाली सरकार का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर अशरफ ने रेडियो पाकिस्तान और पाकिस्तान टीवी के जरिए राष्ट्र को संबोधित किया।
उन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने में भूमिका निभाने वाली सभी लोकतांत्रिक शक्तियों और संस्थाओं का शुक्रिया अदा किया।
बीते साल अदालती अवमानना के मामले में अयोग्य ठहराए जाने के कारण यूसुफ रजा गिलानी के इस्तीफा देने के बाद जून में अशरफ प्रधानमंत्री बने थे।
साल 2008 में पीपीपी के सत्ता संभालने के समय देश के हालत का जिक्र करते हुए अशरफ ने कहा कि उस वक्त पाकिस्तान गंभीर संकटों का सामना कर रहा था और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अलग-थलग कर दिया गया था।
उन्होंने कहा कि उस वक्त अर्थव्यवस्था बुरी हालत में थी, ऊर्जा संकट था, विदेशी मुद्रा भंडार गंभीर स्तर तक नीचे चला गया था और आतंकवाद देश के अस्तित्व के लिए खतरा बन गया था।
अशरफ ने कहा कि उनकी सरकार ने देश में राष्ट्रीय सद्भाव को बढ़ावा दिया और संस्थाओं के काम में भी इजाफा किया। उन्होंने स्वीकार किया कि सरकार पांच साल के दौरान पर्याप्त काम नहीं कर सकी, हालांकि उसने लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया ताकि भविष्य में इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके।
राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान अशरफ ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उनकी सरकार का पांच साल का कार्यकाल कल पूरा हो गया। देश में मई में चुनाव होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 17, 2013, 16:16