Last Updated: Friday, September 30, 2011, 16:14
काहिरा : मिस्र में सत्ता के बदलाव और सुधारों की धीमी गति से नाराज हजारों लोग क्रांति के मकसद को हासिल करने के लिये शुक्रवार को राजधानी काहिरा के ऐतिहासिक तहरीर चौक एवं अन्य प्रमुख शहरों में जमा हुए. इन लोगों ने देश में आपात कानूनों को हटाने और असैन्य शासन की दिशा में तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की.
इस साल की शुरुआत में ऐतिहासिक क्रांति का गवाह रहे तहरीर चौक पर हजारों की संख्या में लोग जमा हुए. फरवरी में जनक्रांति के कारण ही हुस्नी मुबारक को सत्ता छोड़नी पड़ी थी. बड़ी संख्या में लोग अलेक्जेंड्रिया और सुएज शहरों में भी जमा हुए. लोगों ने मिस्र पर शासन कर रही सेना की सर्वोच्च परिषद की ओर से राजनीतिक सुधारों की गति धीमी रखने के खिलाफ प्रदर्शन किया.
तहरीर चौक पर एकत्र हुए लोगों ने आम लोगों के खिलाफ मुकदमों को खत्म करने, सरकारी संस्थाओं को स्वच्छ बनाने, हाल ही में प्रस्तुत किए गए निर्वाचन कानून को बदलने एवं सामाजिक न्याय की मांग की.
(एजेंसी)
First Published: Friday, September 30, 2011, 21:44