Last Updated: Thursday, August 30, 2012, 13:14
बर्लिन : जर्मन चांसलर एंगला मार्केल और इटली के प्रधानमंत्री मारियो मोंटी ने सीरियाई विपक्ष से कहा है कि वह देश की बागडोर सम्भालने के लिए तैयार रहे। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार मार्केल ने मोंटी के साथ बैठक के बाद बुधवार को कहा कि सीरियाई विपक्ष को जिम्मेदारी सम्भालने के लिए तैयार रहना चाहिए।
मोंटी ने कहा कि इटली सीरिया के हालात से बेहद चिंतित है। उन्होंने कहा कि सीरयाई शांति प्रस्ताव के मामले में वह मार्केल से सहमत हैं। सीरिया में मार्च 2011 से राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अब तक इन विरोध प्रदर्शनों में करीब 20 हजार लोगों की जान जा चुकी है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 30, 2012, 13:14